WhatsApp Group Join Now
Facebook Group Join Now

NVS CBT TGT ADMIT CARD 2022

NVS CBT TGT ADMIT CARD 2022| NVS EXAMS ADMIT CARD | NVS ADMIT CARD RELEASE | NVS TGT, PGT ADMIT CARD 2022

nvs

NVS CBT TGT ADMIT CARD 2022 : एडमिट कार्ड को लेकर विभाग ने जारी कि अधिसूचना , नवोदय विघालय शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजित 28 नबम्बर से 30 नबम्बर तक किया जाना है । इसकी पूरी तैयारी कि जा चुकी है और एडमिट कार्ड भी जारी करने के लिए आज आधिकारिक घोषणा कर दी गयी है ।

जो अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके है वह अभ्यर्थी आधिकारिक बैवसाइट NAVODYA.GOV.IN पर जाकर चैक कर पायेंगे और डाउनलोड कर पायेंगे ।

नवोदय विघालय कि परीक्षा को देश के अलग-अलग शहरो में आयोजित किया जायेगा । परीक्षा केन्द्रो कि पूरी सारणी तैयार कर ली गयी है ।

NVS CBT TGT कि परीक्षा कम्प्यूटर बैस्ड टैस्ट के द्दारा आयोजित कि जायेगी जिसकी जानकारी अधिसूचना में जारी कि गयी है । आपको जानकारी देते चले कि यह भर्ती TGT, PGT और मिसिलयन्स के रिक्त पदो को फुल किया जायेगा ।

जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रकृिया से गुजर चुक है वह अभ्यर्थी एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे है उन लोगो के लिए विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए इसकी जानकारी साझा कि है ।

NVS CBT TGT का ADMIT CARD कब जारी होगा

NVS ADMIT CARD : एनवीएस एडमिट कार्ड आज यानी 25 नबम्जाबर को जारी किया गया है यह एडमिट कार्ड ई-एडमिट कार्ड होगा जिसको डाउनलोड करने के लिए आपको आधिकारिक बैवसाइट पर जाना होगा ।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद आप अपने एडमिट कार्ड में अपना नाम, पिता काम नाम सब कुछ अच्छे से चैक कर ले यदि आपको एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि आपको मिलती है ।

आप अपनी त्रुटि दर्ज कर सकते है और उस त्रुटि को ठीक करवा सकते है ताकि आपको परीक्षा में प्रवेश करते समय आपको किसी तरह कि कोई दिक्कत न हो ।

आप सफलता पूर्वक परीक्षा में प्रवेश कर सके और परीक्षा को अच्छे से पास कर सके ताकि आपको सीट मिल जाये ।

NVS CBT TGT ADMIT CARD ऐसे कर पायेंगे डाउनलोड

NVS ADMIT CARD 2022 :

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक बैवसाइट पर जाइए।
  • आधिकारिक बैवसाइट NAVODYA.GOV.IN पर जाना होगा ।
  • यहा पर आपको होमपेज पर एडमिट कार्ड अतिर्कत पद के लिए मिलेंगे ।
  • उसके बाद आपको अपनी लोगिन डिटेल भरनी होगी ।
  • लोगिन डिटेल जैसे, एप्लीकेशन नम्बर , जन्म तिथी आदि दर्ज करना होगा ।
  • फिर आपको एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा ।
  • उसके बाद आपको डाउनलोड करने का आँप्शन मिल जायेगा ।
  • वहाँ से आप डाउनलोड कर ले ।
  • भविष्य के लिए इसका प्रिन्ट आउट अपने पास रख ले ।
  • भविष्य में आपको प्रिन्ट आउट कि आवश्यकता हो सकती है ।

NVS CBT TGT EXAM SCHEDUEL इस तरह से रहेगा

NVS CBT TGT EXAM SCHEDUEL : एनवीएस परीक्षा का शैड्यूल कुछ इस तरह से बनाया गया है कि परीक्षा 28 नबम्बर से शुरु कि जायेगी ।

यह परीक्षा कम्प्यूटर द्दारा आधारित होगी । परीक्षा को दो समूह में बाटा गया है सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगी और दूसरी पाली मे दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी ।

जो अभ्यर्थी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकृिया को पूरा कर चुके है वह सीधे डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले ।

एडमि कार्ड पर पूरी परीक्षा के निर्देश और पूरी जानकारी आपको एडमिट कार्ड में दी जायेगी सभी निर्देशो को ध्यानपूर्वक पढ़ ले ताकि परीक्षा मे प्रवेश करते समय आपको किसी तरह कि कोई समस्या का सामना न करना पड़े ।

उत्तर पूर्व में टीचर के रिक्त स्थानो को भरा जाना है जिसके लिए नवोदय विघालय इस परीक्षा को आयोजित कर रहा है ।

शिक्षको के लिए हो रहा है परीक्षा का आयोजन

यह भर्ती शिक्षको के खाली पदो को पूरा करने के लिए आयोजित कि जा रही है ताकि खाली पदो को पूरा किया जा सके और शिक्षको को तैनात किया जा सके ।

नवोदय विघालयो में टीजीटी और पीजीटी (TGT-PGT) मिसलेनियस कैटेगरी के खाली पदो के लिए परीक्षा आयोजित होगी । जिसके लिए आज नवोदय विघालय ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है ।

NVS ADMIT CARD में अभ्यर्थिय का विवरण दिया गया है जैसे कि अभ्यर्थी का नाम, रोल नम्बर , जन्म तिथी, केन्द्र का नाम, स्थान आदि का विवरण आपको एडमिट कार्ड में दिया जायेगा ।

जब आप घर से निकले तो आप स्थान और केन्द्र तक आसानी से पहुच जाये यह सभी जानकारी आपके साथ एडमिट कार्ड में जारी कि जाती है ।

यदि आपके पास एडमिट कार्ड नही है तो एग्जाम हाँल में प्रवेश नही ले पायेंगे इसलिए परीक्षा केन्द्र में पहुचने से पहले अपने एडमिट कार्ड का विशेष ध्यान रखे ।

आपको एग्जाम हाँल में तब तक प्रवेश नही दिया जायेगा तब तक आपके पास में एडमिट कार्ड नही होगा यदि आप अपना एडमिट कार्ड भूल जाते है या आपका एडमिट कार्ड निकल गया है ।

आप नजदीकी साइवर कैफे पर अपना रिजस्ट्रेशन नम्बर और जन्म तिथी बता कर अपना एडमिट कार्ड निकलवा सकते है ।

NVS EXAM PATTERN कैसा होगा

NVS EXAM PATTERN : एनवीएस टीजीटी और पीजीटी परीक्षा का पैटर्न कुछ इस प्रकार तय किया है कि पैटर्न के अनुसार उम्मीदवारो को लिखित परीक्षा देनी होगी ।

आपको लिखित परीक्षा देनी होगी और उसके पास भी करना होगा यदि आप फाइनल मैरिट में अपना नाम दर्ज करना चाहते है तो आपको कुल अंको का 40% पास करना होगा ।

तभी आप अगली मैरिट के लिए योग्य होंगे अन्यथा आपको वाहर कर दिया जायेगा । यदि आप आप चाहते है कि आपका मैरिट में नाम दर्ज हो तो आपको ज्यादा मैहनत करने कि जरुरत है ।

प्रधानाचार्य के लिए अलग-अलग परीक्षा आयोजित कि जा रही है परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित कि जायेगी । मार्किंग स्कीम के अनुसार सही अंक का आपको एक नम्बर दिया जायेगा ।

यदि आपका कोई प्रश्न गलत हो जाता है तो उसके लिए आपके 0.25 अंक में काट लिया जायेगा । इसलिए आप गलत उत्तर करते समय विशेष ध्यान रखे गलत प्रश्न का आपको भुगतान करना होगा ।

परीक्षा दो भाषाओ में आयोजित कि जायेदी । वह दो भाषाएं होंगी हिन्दी और इंग्लिश इन दोनो भाषाओ में से आप किसी में भी प्रश्नो को हर कर सकते है ।

परीक्षा में बैठने के बाद आपको प्रश्नो को हल करने के लिए कुल 3 घण्टे का समय दिया जायेगा इन ती घण्टे के अन्दर आपको अपना प्रश्नो को हल करना होगा ।

NVS EXAM में कितने विषय होंगे ।

NVS EXAM : एनवीएस परीक्षा चार विषयो पर आधारित होगी

1- सामान्य जागरुकता

2- सोचने कि क्षमता

3- आईसीटी का ज्ञान

4- शिक्षण योग्यता

इन चारो विषय पर आपकी परीक्षा आधारित होगी इन सभी विषय पर आपको अच्छे से ध्यान देने कि आवश्यकता है ।

फिल्मी खबर एक नजर

Leave a Comment